पुलवामा: फारूक अब्दुल्ला के बिगड़े बोल, कहा- 40 जवानों की शहादत पर मुझे शक है

पुलवामा: फारूक अब्दुल्ला के बिगड़े बोल, कहा- 40 जवानों की शहादत पर मुझे शक है

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-30 09:15 GMT

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के लीडर फारूक अब्दुल्ला एक बार फिर अपने बयान को  लेकर सवालों के घेरे में आ गए हैं। फारूक अब्दुल्ला ने ANI न्यूज एजेंसी से कहा, ""कितने सिपाही हिन्दुस्तान के शहीद हुए छत्तीसगढ़ में? क्या कभी मोदी जी वहां गये उन्हें फूल चढ़ाने के लिए...? कभी उनके खानदानों से हमदर्दी  की? या जितने सिपाही यहां मरे उनके लिए कुछ कहा? मगर वो 40 लोग सीआरपीएफ के शहीद हो गए, उसका भी मुझे शक है.""

 

 

फारूक अब्दुल्ला ने अतंरिक्ष में भारत की सफलता को लेकर कहा कि "वो मिसाइल जो उसने सैटेलाइट को मारने के लिए छोड़ा वो मनमोहन सिंह ने तैयार कराया था। आज इलेक्शन था, दिखाने के लिए हनुमान जी तशरीफ लाए हैं। उसने बटन दबाया। एक बटन गलत दब गया और हेलीकॉप्टर गिर गया, हमारे 6 जवान शहीद हो गए। 

 

Similar News