साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ FIR, बाबरी मस्जिद पर बयानबाजी के मामले में चुनाव आयोग की कार्रवाई

साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ FIR, बाबरी मस्जिद पर बयानबाजी के मामले में चुनाव आयोग की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-22 16:05 GMT
साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ FIR, बाबरी मस्जिद पर बयानबाजी के मामले में चुनाव आयोग की कार्रवाई
हाईलाइट
  • कहा था
  • बाबरी मस्जिद गिराने पर अफसोस नहीं
  • चुनाव आयोग साध्वी के बयान से नहीं हुआ संतुष्ठ
  • भगवान राम का मंदिर बनाकर करेंगे अराधना-प्रज्ञा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भाजपा के टिकट पर भोपाल से चुनाव लड़ रहीं साध्वी प्रज्ञा छाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बाबरी मस्जिद पर दिए गए बयान के बाद साध्वी की सफाई से चुनाव आयोग संतुष्ठ नहीं हुआ, जिसके बाद एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए।

साध्वी प्रज्ञा ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद को ध्वस्त करने वाले लोगों में वो भी शामिल थीं और इस पर उन्हें गर्व है। प्रज्ञा ने कहा था कि बाबरी का ढांचा गिराने पर मुझे कोई अफसोस नहीं है। उन्होंने कहा था कि उस स्थान पर भगवान राम का मंदिर बनाकर उनकी अराधना की जाएगी।

साध्वी बोलीं कानूनी रूप से देंगे जवाब

 

 

 


 

Tags:    

Similar News