टाटा की इलेक्ट्रिक कार में लगी आग, सरकार ने दिया जांच के आदेश

महाराष्ट्र टाटा की इलेक्ट्रिक कार में लगी आग, सरकार ने दिया जांच के आदेश

Raja Verma
Update: 2022-06-23 17:15 GMT
टाटा की इलेक्ट्रिक कार में लगी आग, सरकार ने दिया जांच के आदेश
हाईलाइट
  • इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने की घटना तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी। 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई में एक नेक्सॉन इलेक्ट्रिक गाड़ी में आग लगने की घटना के सामने आने के बाद इसकी जांच के आदेश दे दिए गए है।इस बात की जानकारी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को दिया है। उन्होंने बताया कि हमने इलेक्ट्रिक वाहन में लगी आग की घटना की स्वत्रंत जांच का आदेश दे दिए है।  

इलेक्ट्रिक नेक्सॉन में लगी आग के मामले को गंभीरता को समझते हुए, आग विस्फोटक और पर्यावरण सुरक्षा केंद्र , नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला विशाखापत्तनम को उन सभी पहलुओं  की जांच करने के लिए कहा गया है जिनके वजह से घटना हुई है। साथ ही कहा गया है कि भविष्य में  ऐसा ना हो इसलिए उससे बचने के लिए उचित उपाय बताने को कहा है। 

वहीं टाटा मोटर्स ने अपने बयान में कहा कि हम वाहन में आग लगने से संबंधित घटना के तथ्यों की गहराई से जांच कर रहे हैं। हम अपनी कार्रवाई पूरी होने के बाद ही इस मामले में विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।टाटा मोटर्स का बयान उस वक्त आया है जब इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने की घटना तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी। 

 

Tags:    

Similar News