बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने न्यायालय से बिना शर्त माफी मांगी

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने न्यायालय से बिना शर्त माफी मांगी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-14 03:29 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने उच्चतम न्यायालय से आज फिर एक बार बिना शर्त माफी मांगते हुये कहा कि उनकी मंशा शीर्ष अदालत की गरिमा को कम करने की कभी नहीं रही है।

दरअसल भाजपा के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर से शीर्ष अदालत ने सात जुलाई को कहा था कि वह उनके खिलाफ चल रही अवमानना की कार्यवाही में राहत पाने के लिये स्पष्ट शब्दों में माफी मांगे।

ठाकुर ने आज न्यायालय में दाखिल अपने हलफनामे में कहा, 'मैं कहना चाहता हूं कि मेरी मंशा कभी भी इस न्यायालय की गरिमा को कमतर करने की नहीं थी और चूंकि अनजाने में ही मुझसे गलती हुई है,मै इसके लिये बगैर किसी संकोच के न्यायालय से बिना शर्त माफी मांगता हूं'। शीर्ष अदालत ने ठाकुर को क्षमा याचना करते हुये एक पेज का छोटा सा हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था और यह भी स्पष्ट कर दिया था कि वह उनके पहले वाले माफी नामे के हलफनामे पर विचार नहीं कर रहा है।

न्यायालय ने ठाकुर को क्षमा याचना दाखिल करते समय 14 जुलाई को हाजिर होने के निर्देश दिये थे।

Similar News