केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, जम्मू में नेताओं की नजरबंदी समाप्त

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, जम्मू में नेताओं की नजरबंदी समाप्त

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-02 06:04 GMT
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, जम्मू में नेताओं की नजरबंदी समाप्त

डिजिटल डेस्क,जम्मू। केंद्र सरकार ने गांधी जयंती पर एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने जम्मू में नजरबंद नेताओं की नजरबंदी समाप्त कर दी है। पुलिस ने सभी नेताओं को नजरबंदी हटाने की सूचना दी गई है। कहा जा रहा है कि बीडीसी चुनाव के मद्देनजर नेताओं की नजरबंदी हटा दी गई।

गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पुलिस ने एहतिहात के तौर पर जम्मू में कई नेताओं को नजरबंद किया था। जिसमें पूर्व मंत्री और डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह भी शामिल थे। चौधरा के अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के देवेंद्र राणा और एसएस सालाथिया, कांग्रेस के रमन भल्ला और पैंथर्स पार्टी के हर्षदेव सिंह भी है। इन नेताओं को 5 अगस्त से नजरबंद रखा गया था। 

नजरबंद नेताओं के घरों के बाहर सादे वेश में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। वह नेताओं की हर गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। नजरबंदी हटने के बाद नेताओं को हिदायत दी है कि वे कोई विवादित बयान न दे। जिससे किसी भी तरह की शांति व्यवस्था भंग हो। 

बता दें कि सरकार ने पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दिया। केंद्र सरकार की ओर से संसद के दोनों सदन में जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन बिल पेश किया गया। बिल को मंजूरी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर अब राज्य नहीं है। इस दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख में बांट दिया गया है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर राज्य में 22 जिले थे। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में 20 और लद्दाख में 2 जिले है। 

Tags:    

Similar News