NRC Decision: पूरे देश में लागू होगी एनआरसी? सरकार ने कहा- अभी कोई निर्णय नहीं

NRC Decision: पूरे देश में लागू होगी एनआरसी? सरकार ने कहा- अभी कोई निर्णय नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-04 08:00 GMT
NRC Decision: पूरे देश में लागू होगी एनआरसी? सरकार ने कहा- अभी कोई निर्णय नहीं
हाईलाइट
  • गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लिखित में दिया जवाब
  • सरकार ने कहा- लागू करने का अभी कोई फैसला नहीं
  • सरकार ने दिया संसद भवन में एनआरसी पर जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं केंद्र सरकार ने आज (मंगलवार) संसद भवन में इसे लेकर लिखित जवाब दिया है। सरकार ने कहा है कि इसे लागू करने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय  ने चंदन सिंह और नमा नागेश्वर राव के प्रश्नों के जवाब में यह जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि अभी तक एनआरसी को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने का कोई निर्णय नहीं लिया है। वहीं विपक्षी दलों ने एनआरसी और सीएए के विरोध में एक बैठक भी की थी। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बसपा प्रमुख मायावती शामिल नहीं हुई थी। 

CAA और NRC के बाद NPR की तैयारी में मोदी सरकार, अप्रैल से होगा सर्वे

गोलीबारी के लिए आप जिम्मेदार- केशव मौर्य
इधर उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और शाहीन बाग में हुई गोलीबारी के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि इस नाटक और गोलीबारी के लिए आप जिम्मेदार है। सियासत के लिए सारी योजना केजरीवाल सरकार ने बनाई थी। 

Jamia Firing : गोली चलाने वाले शख्स का नाम गोपाल, Fb पर था फायरिंग से पहले LIVE

सीएए पर रोक लगाने कोर्ट का इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता संशोधन कानून पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। वहीं संवैधानिक वैधता परखने की मांग करने वाली याचिकाओं को संविधान पीठ के पास भेजने का निर्णय लिया है। सीएए के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर कोर्ट ने केंद्र सरकार को जवाब देने के लिए चार हफ्ते का समय दिया है। 


 

 

Tags:    

Similar News