'अगर हिंदुत्व खाने की आजादी छीनता है तो मैं हिंदू न होना पसंद करूंगा.'

'अगर हिंदुत्व खाने की आजादी छीनता है तो मैं हिंदू न होना पसंद करूंगा.'

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-01 10:48 GMT
'अगर हिंदुत्व खाने की आजादी छीनता है तो मैं हिंदू न होना पसंद करूंगा.'

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. बीफ पर प्रतिबन्ध के खिलाफ ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेक माय ट्रिप के को-फाउंडर केयूर जोशी ने ट्वीट कर  खाने की आज़ादी का समर्थन किया है . केयूर जोशी ने खाने की आजादी पर बैन के विरोध में ट्वीट किया और ट्रोल होने के बाद ट्विटर छोड़ दिया. उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'अगर हिंदुत्व खाने की आजादी छीनता है तो मैं हिंदू न होना पसंद करूंगा.' उन्होंने आगे लिखा कि वह खाने की आजादी के समर्थन में बीफ खाएंगे. हालांकि उनके नाम से बना ट्विटर हैंडल ऑथेंटिक है या नहीं इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है. इस ट्वीट के बाद मेक माय ट्रीप के खिलाफ भी लोगों ने ट्वीट किये है.

Similar News