राज्य गान के दौरान च्यूइंगम चबा रही थी IAS अधिकारी, मांगा गया स्पष्टीकरण

राज्य गान के दौरान च्यूइंगम चबा रही थी IAS अधिकारी, मांगा गया स्पष्टीकरण

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-30 19:04 GMT
राज्य गान के दौरान च्यूइंगम चबा रही थी IAS अधिकारी, मांगा गया स्पष्टीकरण

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की एक ट्रेनी अधिकारी विवादों में घिर गई हैं। यहां महिला IAS अधिकारी प्रीति गहलोत पर राज्य गान का आरोप लगा है। दरअसल IAS अधिकारी एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राज्य गान के दौरान च्यूइंगम चबाती हुई देखी गई थी। राज्य गान के दौरान च्यूइंगम चबाते हुए उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो को कई स्थानीय न्यूज चैनलों ने प्रसारित भी किया है, जिसमें महिला अधिकारी स्पष्ट रूप से च्यूंइंगम चबाते हुए दिखाई दे रही हैं। 

यह मामला 29 दिसंबर का है, जब तुमकुरु जिले  में साधना समावेश कार्यक्रम चल रहा था। प्रीति यहां पर जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत है। कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री टीबी जयचंद्रा, जिलाधिकारी केपी मोहनराज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जन प्रतिनिधि शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सिद्दारमैया भी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के यहां पहुंचने के बाद एक कार्यक्रम में राज्य गान बजाया गया और यह वाकया घटित हुआ। वाकये के बाद प्रीति को इस अपमान के लिए नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया है।

Similar News