जाधव मामले पर अस्थायी जज की नियुक्ति को लेकर पाक से बात नहीं : भारत

जाधव मामले पर अस्थायी जज की नियुक्ति को लेकर पाक से बात नहीं : भारत

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-18 18:04 GMT
जाधव मामले पर अस्थायी जज की नियुक्ति को लेकर पाक से बात नहीं : भारत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में कुलभूषण जाधव के मामले की पैरवी के लिए एक अस्थायी जज को नामित करने को लेकर भारत ने पाकिस्तान के साथ किसी तरह के विमर्श से इनकार किया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शुक्रवार को यहां कहा कि भारत को पाकिस्तान की ओर से इस मामले में किसी भी तरह की प्रक्रिया से अवगत नहीं कराया गया है। इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया था कि इस्लामाबाद ने जाधव के मामले में एक अस्थायी जज की नियुक्ति को लेकर विमर्श शुरू किया है। इसके तहत एक पूर्व अटॉर्नी जनरल और जॉर्डन के पूर्व पीएम का नाम सामने आया था।

पाकिस्तान की सैन्य कोर्ट द्वारा जाधव को मौत की सजा सुनाइए जाने के खिलाफ भारत ने ICJ में अपील की थी। जवाब में ICJ ने 18 मई को जाधव को फांसी दिए जाने पर अंतरिम रोक लगा दी थी। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कार्यकाल में वहां के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज खलीलुर रहमान रामदे से अस्थायी जज बनने के लिए आग्रह किया गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। 

Similar News