कुलगाम: सेना को बड़ी कामयाबी, लश्कर कमांडर जुनैद ढेर

कुलगाम: सेना को बड़ी कामयाबी, लश्कर कमांडर जुनैद ढेर

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-16 08:57 GMT
कुलगाम: सेना को बड़ी कामयाबी, लश्कर कमांडर जुनैद ढेर

टीम डिजिटल, कुलगाम. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अरवानी गांव में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सेना ने लश्कर आतंकी कमांडर जुनैद मट्टू को ढेर कर दिया है. जुनैद मट्टू का मई में भी घेरा गया था लेकिन वह भाग निकलने में कामयाब रहा था. मट्टू के साथ दो अन्य आतंकियों को भी मार गिराया गया है. सुरक्षा बलों को इस गांव में तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद इलाक की घेराबंदी कर ऑपरेशन की शुरुआत की गई थी.

कौन है जुनैद मट्टू ?
दक्षिण कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा का चीफ जुनैद मट्टू कुलगाम के खुद वानी गांव का रहना वाला था. वह 3 जून 2015 को संगठन में भर्ती हुआ था. मट्टू काफी पढ़ा-लिखा है और वह तकनीक का अच्छा जानकर भी था. मट्टू पहली बार तब खबरों में आया जब पिछले साल जून में आतंकियों के गुट ने अनंतनाग में पुलिस स्टेशन पर हमला किया था. पिछले साल जून में ही वह BSF की बस पर हुए हमले में भी शामिल था. मट्टू के सिर पर 5 लाख रुपय का इनाम था.

Similar News