भारतीय सेना ने दिया LoC पर फायरिंग का जवाब, पाकिस्तानी पोस्ट ध्वस्त 2 सैनिक ढेर

भारतीय सेना ने दिया LoC पर फायरिंग का जवाब, पाकिस्तानी पोस्ट ध्वस्त 2 सैनिक ढेर

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-09 06:05 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर. शनिवार को पाकिस्तानी ने सीजफायर का उल्लंघन कर भारतीय सेना की चौकियों और आम नागरिकों पर हमला किया था। जिसका जवाब देते हुए रविवार को भारतीय जवानों ने पाकिस्तान सेना की चौकियों पर हमला किया जिसमें पाक सेना के 2 सैनिक मारे गए है। हालांकि इस हमले में पाक के कुछ नागरिकों की भी मौत हुई है और कुछ घयल भी हुए है।

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक भारत के प्रतिशोध में पांच पाकिस्तानी नागरिक मारे गए और एक दर्जन से ज्यादा नागरिक घायल हो गए और दो पाकिस्तानी सेना सैनिकों की मौत हो गई और सात पाकिस्तानी सैनिक घायल हो गए। हमारी सेना की तरफ से उनकी पोस्ट पर हमला कर उसे ध्वस्त कर दिया गया। मारे गए और घायल हुए पाकिस्तानी सैनिक नियंत्रण रेखा पर तैनात 24 फ्रंटियर फोर्स यूनिट से हैं।

गौरतलब है कि रविवार को पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए एलओसी से सटी भारतीय सैन्य चौकियों पर छोटे एवं स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी एवं मोर्टार दागे थे। पाकिस्तान अब तक कई बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है। शनिवार को हुए हमले में भी एक जवान और उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। 

Similar News