Weather Report: होली पर मेहरबान होगा मौसम, इन राज्यों में होगी बारिश!

Weather Report: होली पर मेहरबान होगा मौसम, इन राज्यों में होगी बारिश!

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-09 08:23 GMT
Weather Report: होली पर मेहरबान होगा मौसम, इन राज्यों में होगी बारिश!
हाईलाइट
  • गरज के साथ तेज हवाएं चलने के आसार
  • दिल्ली में होली के दिन मौसम रहेगा सुहाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश होली का जश्न मनाने में जुट गया है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग से एक बड़ी खबर सामने आई है। IMD के मुताबिक देश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, उत्तरप्रदेश में 11 और 12 मार्च को भारी बारिश की संभावना है। वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो सकती है। 

आईएमडी के अनुसार 11 और 12 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी और राजस्थान में ओलावृष्टि के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 10-14 मार्च के बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम करवट लेगा। 12 मार्च तक लद्दाख और तमिलनाडु के तटीय इलाकों और कारिकल को छोड़कर पूरे भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है। 12 मार्च तक कई राज्यों में रात का तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है। 

योगी सरकार को झटका, लखनऊ में हिंसा के आरोपियों के पोस्टर हटाने का आदेश

 

Tags:    

Similar News