भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ Poseidon 8i Aircraft, अब चीन की हर हरकत पर होगी चील सी नजर

चीन पर पैनी नजर भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ Poseidon 8i Aircraft, अब चीन की हर हरकत पर होगी चील सी नजर

Raja Verma
Update: 2022-01-05 14:50 GMT
भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ Poseidon 8i Aircraft, अब चीन की हर हरकत पर होगी चील सी नजर
हाईलाइट
  • इस विमान का पहला बैच 2013 में आ गया था।

 डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।  भारतीय नौसेना लगातार अपनी सैन्य क्षमता में बढ़ोतरी कर रही। ताकि कोई भी दुश्मन देश उसकी ओर आंख उठा कर भी न देख पाए। गोवा स्थित INS हंसा पर बोइंग पोसाइडन-8 पेट्रोल और रीकॉन्ससेंस एयरक्राफ्ट की दूसरी स्क्वाड्रन तैनात की गई है। जिससे नौ सेना की निगरानी क्षमता में और भी इजाफा हो गया है।

हालांकि गोवा में चार एयरक्राफ्ट पहले से ही तैनात है। दो एयरक्राफ्ट अभी और आने वाले हैं। इन विमानों के आने को बाद भारतीय नौसेना अरब सागर और हिंद महासागर के ऊपर उड़ान भरते हुए दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखने में और भी सक्षम हो गयी है। 

आपको बता दें लद्दाख में पोसाइडन विमान को चीन के साथ हुए संघर्ष के समय चीनी गतिविधियों की स्पष्ट तस्वीर लेने के लिए तैनात किया गया था। इस विमान का पहला बैच 2013 में आ गया था। जिसे आराकोनम स्थित INS रजाली में तैनात किया गया है। जिसमें आठ विमान शामिल है।

माना जा रहा है कि भारतीय नौसेना को 6 और ऐसे एयरक्राफ्ट की आवश्यकता है जिससे अपने आसपास की समुद्री और जमीनी सीमाओं पर भी नजर रखी जा सकती है। 

फोटो क्रेडिट-यूएस नेवी

 

Tags:    

Similar News