शुरुआत: गुजरात में बनेगा भारत का सबसे बड़ा हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रखेंगे आ​धारशिला 

शुरुआत: गुजरात में बनेगा भारत का सबसे बड़ा हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रखेंगे आ​धारशिला 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-14 21:31 GMT
शुरुआत: गुजरात में बनेगा भारत का सबसे बड़ा हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रखेंगे आ​धारशिला 
हाईलाइट
  • 72
  • 600 हेक्टेयर में फैला होगा हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क
  • गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी रहेंगे मौजूद
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रखेंगे आ​धारशिला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत का सबसे बड़ा अक्षय ऊर्जा (renewable energy) उत्पादन पार्क 30 गीगावाट (GW) की उत्पादन क्षमता के साथ गुजरात में बनेगा। पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात के कच्छ जिले के विगहाकोट गांव के पास हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क की आधारशिला रखेंगे।

बयान के अनुसार गृह राज्य की अपनी दिनभर की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कच्छ में एक अलवणीकरण संयंत्र और पूरी तरह से स्वचालित दूध प्रसंस्करण और पैकिंग संयंत्र की आधारशिला भी रखेंगे। अक्षय ऊर्जा पार्क 72,600 हेक्टेयर में फैला होगा और इसमें पवन और सौर ऊर्जा भंडारण के लिए समर्पित जोन और साथ ही सोलर एनर्जी स्टोरेज और वाइंड पार्क गतिविधि के लिए एक विशेष जोन होगा।

अपनी विशाल तटरेखा का उपयोग करते हुए, गुजरात, कच्छ में आगामी विलवणीकरण संयंत्र के साथ समुद्री जल को पीने के पानी में बदलने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। मोदी सरहद डेयरी अंजार, कच्छ में पूरी तरह से स्वचालित दूध प्रसंस्करण और पैकिंग प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे। 121 करोड़ रुपए की लागत वाले इस प्लांट में प्रतिदिन 2 लाख लीटर प्रोसेस करने की क्षमता होगी। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

Tags:    

Similar News