जम्मू-कश्मीर: डोडा में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, 5 लाख का था इनाम

जम्मू-कश्मीर: डोडा में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, 5 लाख का था इनाम

ANI Agency
Update: 2019-07-24 18:00 GMT
जम्मू-कश्मीर: डोडा में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, 5 लाख का था इनाम
हाईलाइट
  • पुलिस और 26 राष्ट्रीय राइफल्स के संयुक्त अभियान में पकड़ा गया
  • लश्कर-ए-तैयबा का 5 लाख रुपये का एक इनामी आतंकी बुधवार को गिरफ्तार किया गया

डिजिटल डेस्क, डोडा (जम्मू और कश्मीर)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षाबलों और पुलिस के संयुक्त अभियान को बुधवार को बड़ी सफलता मिली। डोडा जिला पुलिस और 26 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) की एक संयुक्त ऑपरेशन टीम ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया। आतंकी के सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम था।

लश्कर का आतंकी जमालुद्दीन गुज्जर उर्फ अबु बकर को ठठरी इलाके के फागसू जंगल में पुलिस और 26 राष्ट्रीय रायफल्स के संयुक्त अभियान में पकड़ लिया गया। पुलिस के अनुसार, 24 जुलाई को थाथरी के सामान्य वन क्षेत्र में आतंकवादियों की आवाजाही की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस र 26 आरआर की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान शुरू किया और वन क्षेत्र की घेराबंदी की।

पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान एक AK-47 राइफल और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है। आतंकी पर 5 लाख रुपए का इनाम भी था। गिरफ्तार किया गया आतंकी जमालुद्दीन इससे पहले किश्तवाड़ में हुए एक एनकाउंटर में घायल हो गया था। तब से वह इसी इलाके में छिपा हुआ था।

Tags:    

Similar News