मध्य प्रदेश: कमलनाथ सरकार को बड़ा झटका, PM मोदी से मुलाकात के बाद सिंधिया ने दिया इस्तीफा

मध्य प्रदेश: कमलनाथ सरकार को बड़ा झटका, PM मोदी से मुलाकात के बाद सिंधिया ने दिया इस्तीफा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-10 05:54 GMT
मध्य प्रदेश: कमलनाथ सरकार को बड़ा झटका, PM मोदी से मुलाकात के बाद सिंधिया ने दिया इस्तीफा
हाईलाइट
  • कांग्रेस पार्टी से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया इस्तीफा
  • मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को बड़ा झटका

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासी संकट के बीच कांग्रेस पार्टी को सबसे बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सिंधिया का अब भाजपा में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को जो इस्तीफा भेजा, उसमें 9 मार्च की तारीख लिखी हुई है, यानी उन्होंने एक दिन पहले ही इस्तीफा तैयार कर लिया था। 

 

 

सिंधिया के इस्तीफे के बाद उनके खेमे के 19 कांग्रेस विधायकों ने भी इस्तीफे दे दिए हैं। इन 19 विधायकों में पांच मंत्री भी शामिल हैं, जिन्होंने मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष को अपने इस्तीफे भेज दिए हैं। ये विधायक कर्नाटक में हैं और वहीं से बाकायदा एक तस्वीर भी जारी की गई है। इन विधायकों में 6 मंत्री भी शामिल हैं। वहीं कांग्रेस नेता और ​वरिष्ठ MLA बिसाहूलाल साहू पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए हैं। इन इस्तीफों के साथ ही कमलनाथ सरकार का गिरना भी तय हो गया है।

 

 

Tags:    

Similar News