केशव मौर्य ने सपा, बसपा और पीएफआई पर हिंसा फैलाने का लगाया आरोप

केशव मौर्य ने सपा, बसपा और पीएफआई पर हिंसा फैलाने का लगाया आरोप

IANS News
Update: 2020-01-02 12:31 GMT
केशव मौर्य ने सपा, बसपा और पीएफआई पर हिंसा फैलाने का लगाया आरोप
हाईलाइट
  • केशव मौर्य ने सपा
  • बसपा और पीएफआई पर हिंसा फैलाने का लगाया आरोप

नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) मिलकर प्रदेश का माहौल खराब कर रही हैं।

नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की जांच में बहुत से तथ्य सामने आए हैं, इस आधार पर यह बात कही जा सकती है। पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा चुका है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें कुछ दिन पाकिस्तान में रहना चाहिए ताकि वो खुद हिंदुओं के प्रति हो रहे व्यवहार को देख सकें।

बसपा प्रमुख मायावती द्वारा प्रियंका गांधी पर किए गए हमले पर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा, मायावती जी सच कम बोलती हैं, लेकिन इस बार सच कहा है। प्रियंका जी राजनीति के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में घूम रही हैं। प्रियंका को कोटा में हुई बच्चों की मौत नहीं दिख रही है।

Tags:    

Similar News