मोदी Bday Spcl: आजादी के बाद जन्म लेने वाले पहले प्रधानमंत्री

मोदी Bday Spcl: आजादी के बाद जन्म लेने वाले पहले प्रधानमंत्री

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-16 07:07 GMT
मोदी Bday Spcl: आजादी के बाद जन्म लेने वाले पहले प्रधानमंत्री
हाईलाइट
  • 17 सितंबर 1950 के गुजरात के वड़नगर में हुआ था जन्म।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 68वां जन्मदिन आज।
  • मोदी ने 26 मई 2014 को देश के 15वें प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण की थी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के एक छोटे से रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने वाला शख्स कभी दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश का नेतृत्व करेगा, शायद ही ऐसा किसी ने सोचा होगा, लेकिन आज गुजरात के एक सामान्य परिवार में जन्में नरेंद्र मोदी आज भारत के 15वें प्रधानमंत्री हैं। 17 सितंबर को मोदी का 68वां जन्मदिन है। आइए जानते हैं उनके निजी जीवन से लेकर राजनीति तक का सफर। 
 

नरेंद्र मोदी का निजी जीवन- 

पीएम मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है। उनका जन्म 17 सितम्बर 1950 को गुजरात में मेहसाना जिले के वड़नगर में हुआ था। उनके पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी और मां का नाम हीराबेन मोदी है। बेहद साधारण परिवार में जन्‍मे नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2018 को 68 साल के हो गए हैं। 






 



 

 




 

Similar News