विशेष: 4 एयरक्राफ्ट से शुरू किया सफर, आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना

विशेष: 4 एयरक्राफ्ट से शुरू किया सफर, आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-08 05:20 GMT
विशेष: 4 एयरक्राफ्ट से शुरू किया सफर, आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना
हाईलाइट
  • 1932 में आरएफ के 6 ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाही थे
  • तब एयरफोर्स को रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था
  • भारत के पास 1932 में केवल एक ही एयरफोर्स का दस्ता था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में सोमवार को 86वां वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है। विश्व में आज भारतीय वायुसेना का चौथे नंबर पर है, लेकिन 1932 में जब एयरफोर्स की शुरुआत हुई थी, उस समय भारत के पास सिर्फ 4 वेस्टलैंड IIA एयरक्राफ्ट थे। भारत के पास तब एयरफोर्स का केवल एक ही दस्ता था, जिसमें आरएफ के 6 ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाही शामिल थे। तब एयरफोर्स को रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था।

Similar News