शाहीनबाग में देर रात प्रदर्शनकरियों के दो गुटों में हुई झड़प

शाहीनबाग में देर रात प्रदर्शनकरियों के दो गुटों में हुई झड़प

IANS News
Update: 2020-03-22 10:30 GMT
शाहीनबाग में देर रात प्रदर्शनकरियों के दो गुटों में हुई झड़प
हाईलाइट
  • शाहीनबाग में देर रात प्रदर्शनकरियों के दो गुटों में हुई झड़प

नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के शाहीनबाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को बंद करवाने को लेकर दो गुट शनिवार देर रात आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में करीब आधे घंटे तक मारपीट और गालीगलौज हुई।

एक गुट चाहता था कि प्रधानमंत्री के द्वारा जनता कर्फ्यू के ऐलान का समर्थन किया जाए, जबकि दूसरा गुट इस आह्वान का पालन करने को तैयार नही था। इसी बात पर दोनों गुटों में कहासुनी हो गई। हालांकि, बाद में वहां मौजूद लोगों ने आपस मे भिड़े गुटों को समझा-बुझा कर वहां से भेज दिया और मामले को शांत करवाया।

इससे पहले भी शाहीनबाग में हल्की नोकझोंक देखी गई है और अक्सर लोग प्रदर्शन स्थल की अगुवाई को लेकर आपस मे तू-तू, मैं-मैं करते हैं, जिसकी वजह से शाहीनबाग में कई गुट बन गए है जो चाहते है कि सिर्फ हमारी बात यहां मानी जाए।

बताया जा रहा है कि वहां मौजूद एक यूट्यूबर का फोन भी तोड़ दिया गया है, क्योंकि वो झड़प के वक्त वीडियो बना रहा था।

उल्लेखनीय है कि शाहीनबाग के लोगों ने 21 तारीख को एक बैठक की थी और इस बैठक में जनता कर्फ्यू का पालन करना है या नहीं, इसका फैसला होना था जिसके बाद शाहीनबाग कि तरफ से ये फैसला लिया गया कि सिर्फ जनता कर्फ्यू के दिन शाहीनबाग के प्रदर्शन स्थल पर 5 महिलाएं बैठेंगी और किसी तरह का कोई स्पीकर से अनाउंसमेंट नही होगा।

Tags:    

Similar News