उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के आसार

IANS News
Update: 2019-09-09 05:00 GMT
उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के आसार
लखनऊ, 9 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के आस-पास के इलाकों में मानसून की रफ्तार सुस्त होने से गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार रात हल्की बारिश के आसार जताए हैं। सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी समेत पूरे राज्य में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। वहीं पूर्वी और पश्चिमी उप्र में हल्की बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश के पास मानसून की टर्फ लाइन बनी है जिसके चलते प्रदेश में अगले तीनों दिनों तक बारिश का माहौल बन सकता है। हवाओं में नमी के कारण एक-दो स्थानों पर अचानक बारिश वाले बादल बन सकते हैं और हल्की बौछारें भी गिर सकती हैं।

सोमवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 26 डिग्री, बहराइच का 26 डिग्री, बरेली का 27 डिग्री और फैजाबाद का 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

रविवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 35.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

--आईएएनएस

Similar News