लव जिहाद मामले में केरल सरकार और NIA को भेजा नोटिस, SC ने मांगा जवाब

लव जिहाद मामले में केरल सरकार और NIA को भेजा नोटिस, SC ने मांगा जवाब

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-04 11:03 GMT
लव जिहाद मामले में केरल सरकार और NIA को भेजा नोटिस, SC ने मांगा जवाब

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। केरल में उठे लव जिहाद के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केरल सरकार और राष्ट्रीय सुरक्षा जांच एजेंसी (NIA) को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। न्यूज एजेंसियों की जानकारी के मुताबिक मामले की अगली सुनवाई अगले हफ्ते होनी है।

गौरतलब है कि 27 साल वर्षीय शफीन जहान ने केरल हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उसने अपनी याचिका में कहा है कि जो बंदिशें लगाई जा रही हैं वो भारतीय महिलाओं की स्वतंत्रता का हनन है। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में हिंदू लड़की से हुई उनकी शादी को रद्द कर दिया था। इस फैसले पर कोर्ट ने तर्क दिया था कि वह शफीन की पत्नी को लव जिहाद का एक और शिकार होने से बचा रहे हैं।

शफीन ने दायर याचिका में कहा है कि कोर्ट को किसी की भी शादी को खारिज करने का हक नहीं हैं, क्योंकि शादी करने वाला जोड़ा पढ़ा-लिखा और समझदार हैं और उनकी दिमागी हालत भी ठीक है। दरअसल भोली-भाली लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन करने के मामले केरल में लगातार सामने आ रहे हैं। लड़कियों को मुस्लिम युवकों द्वारा प्यार के जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है।

Similar News