Gujarat: अहमदाबाद में टेक्‍सटाइल के गोदाम में लगी आग, 9 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

Gujarat: अहमदाबाद में टेक्‍सटाइल के गोदाम में लगी आग, 9 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-04 12:31 GMT
Gujarat: अहमदाबाद में टेक्‍सटाइल के गोदाम में लगी आग, 9 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर
हाईलाइट
  • हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से झुलस गए
  • अहमदाबाद के पिराना डंपिंग यार्ड के पास एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। अहमदाबाद के पिराना डंपिंग यार्ड के पास गणेशनगर इलाके में एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई। इस हादसे में  कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से झुलस गए। बताया जा रहा है कि नानूभाई एस्टेट में स्थित केमिकल फैक्ट्री में सबसे पहले बॉयलर फटने से आग लगी। फिर एक के बाद एक 5 ब्लास्ट हुए। केमिकल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के चलते पास स्थित कपड़ों का गोदाम भी चपेट में आ गया। धमाके से गोदाम की छत गिर गई और वहां काम कर रहे कर्मचारी मलबे में दब गए और आग में झुलस गए।

अहमदाबाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज (एएफईएस) के एक अधिकारी ने कहा कि आग इतनी भीषण थी कि लोग गोदाम से बाहर नहीं निकल सके। अधिकारी ने कहा कि जब घटना हुई, तब 10 से ज्यादा व्यक्ति यूनिट में काम कर रहे थे। शायद बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण या बीड़ी या सिगरेट की चिंगारी से आग लगी थी। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस कंट्रेोल को फोन किया। सूचना मिलते ही एएफईएस के लगभग 24 फायर टेंडर और 50 फायर कर्मियों और अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया। एक स्थानीय, निजामुद्दीन अंसारी ने कहा कि एक व्यक्ति ने अपना दाहिना पैर खो दिया और उसे दो अन्य लोगों के साथ 108 एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया। अंसारी ने आरोप लगाया कि पीड़ितों के परिजनों को उस अस्पताल के बारे में नहीं बताया गया जहां पीड़ितों और मृतकों को ले जाया गया था।

Tags:    

Similar News