भारत-चीन संघर्ष पर सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगी ममता

भारत-चीन संघर्ष पर सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगी ममता

IANS News
Update: 2020-06-18 14:00 GMT
भारत-चीन संघर्ष पर सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगी ममता

कोलकाता, 18 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच सीमा पार संघर्ष पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगी।

वर्चुअल मीटिंग शुक्रवार शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।

राज्य सचिवालय नबना के सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री शुक्रवार की बैठक में अन्य राजनीतिक पार्टी के प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगी।

लद्दाख में चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। इनमें दो शहीद राजेश उरांव और बिपुल रॉय पश्चिम बंगाल के थे।

इससे पहले बुधवार को, कोरोनावायरस स्थिति की समीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग से ममता बनर्जी नदारद रही थीं।

Tags:    

Similar News