नेत्रहीनों के लिए माइक्रोसॉफ्ट लेकर आ रहा 'आर्टिफीशियल मांइड' ऐप

नेत्रहीनों के लिए माइक्रोसॉफ्ट लेकर आ रहा 'आर्टिफीशियल मांइड' ऐप

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-14 05:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।  प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने एक आईफोन ऐप जारी किया है। इस ऐप के जरिये नेत्रहीन लोगों को आसपास की दुनिया देखने-समझने में मदद मिलेगी। ऐप का अपना आर्टिफीशियल दिमाग है, जिसके इस्तेमाल से वो नेत्रहीनों की मदद करेगा

ऐप में सीइंग एआई नामक यह पाठ की मूल बारीकियों को पढ़ सकता है, लोगों के बारे में बता सकता है, वस्तुओं और नोटों की पहचान कर सकता है तथा व्यक्ति के आसपास की चीजों के बारे में बता सकता है। स्मार्टफोन कैमरे या स्मार्टग्लास लगे कैमरे की मदद से यह एप माहौल की चीजों जैसे लोग, वस्तु और यहां तक संवेदना की पहचान कर सकता है तथा आपको यह बता सकता है आपके आसपास क्या चल रहा है। 

माइ्क्रोसॉफ्ट ने कल एक बयान में कहा कि हमारी एक रिसर्च परियोजना है जिसमें क्लाउड और एआई को साथ लाया गया ताकि नेत्रहीन व्यक्तियों की मदद के लिए एक कुशल एप तैयार किया जा सके।

 

Similar News