गोवा : रनवे पर फिसले MiG-29K में लगी आग, एयरपोर्ट किया बंद

गोवा : रनवे पर फिसले MiG-29K में लगी आग, एयरपोर्ट किया बंद

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-03 09:06 GMT
गोवा : रनवे पर फिसले MiG-29K में लगी आग, एयरपोर्ट किया बंद

 

 

डिजिटल डेस्क,गोवा।  गोवा एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब सेना का MIG-29K ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया । बताया जा रहा है कि विमान टेक ऑफ कर रहा था, उसी दौरान रनवे पर फिसल गया। इसके बाद इसमें आग लग गई। इसके फौरन बाद एयरक्राफ्ट चला रहा ट्रेनी पायलट इससे बाहर आ गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग गोवा एरिया पुनीत बहल ने घटना की पुष्टि की।

                               




रक्षा मंत्रालय की तरफ से आए एक अधिकारी के बयान के मुताबिक डबोलिम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पायलट इस लड़ाकू विमान को चला रहा था और यह फिसल गया। इस दौरान उसमें आग लग गई, जिसे समय रहते बुझा दिया गया है। ट्रेनी पालयट भी पूरी तरह सुरक्षित है।  इस घटना के बाद करीब एक घंटे के लिए एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

                             
 


 गोवा हवाईअड्डे के निदेशक B.C.H नेगी ने बताया कि इस घटना के कारण गोवा हवाईअड्डे पर असैन्य विमानों के आने-जाने में देरी हुई है ।हवाईअड्डा नौसैन्य अड्डे के अंदर स्थित है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों को कहना है कि विमान उड़ान भरने से पहले रनवे पर उतर गया। इसके बाद उसमें अचानक आग लग गई। 

Similar News