IT रेड पर संसद में हंगामा, जेटली ने कहा- ''विधायकों नहीं मंत्री पर पड़ा छापा''

IT रेड पर संसद में हंगामा, जेटली ने कहा- ''विधायकों नहीं मंत्री पर पड़ा छापा''

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-02 06:07 GMT
IT रेड पर संसद में हंगामा, जेटली ने कहा- ''विधायकों नहीं मंत्री पर पड़ा छापा''

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईटी छापेमारी को लेकर संसद में जमकर हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष व विपक्ष ने अपना-अपना पक्ष रखा। इस दौरान वेल में जाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। राज्यसभा में शोर शराबे के बीच स्पीकर के आदेश पर बड़ी मुश्किल पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया। 

इसी बीच अरुण जेटली ने कहा, मंत्री शिवकुमार पर छापामारी हुई है। कांग्रेस विधायकों पर छापा नहीं मारा गया। उन्होंने कहा, कर्नाटक के मंत्री के घर छापेमारी हुई है। कांग्रेसियों का इसमें कोई रोल नही। आईटी ने 39 ठिकानों पर छापामारी की है। मंत्री से अधिकारी पूछताछ भी कर रहे हैं।

सत्ता का गलत इस्तेमाल

आनंद शर्मा ने कहा, सत्ता के गलत इस्तेमाल का चलन बन गया है। छापेमारी की टाइमिंग पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। इस दौरान जीएसटी, जन-धन योजना आदि पर भी विपक्ष के नेताओं ने सवाल उठाए। गौरतलब है कि कर्नाटक मंत्री के करीब 39 ठिकानों पर आईटी विभाग ने सुबह छापामार कार्रवाई की। जिसकी खबर संसद तक पहुंचते ही मंत्रियों ने भ्रष्टाचार पर जमकर नारेबाजी भी की। 

 

Similar News