मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मीसा भारती का फार्म हाउस अटैच

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मीसा भारती का फार्म हाउस अटैच

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-05 12:01 GMT
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मीसा भारती का फार्म हाउस अटैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लालू परिवार की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती का दिल्ली स्थित फार्म हाउस अटैच कर लिया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यह कार्रवाई की है। फार्म हाउस दिल्ली के बिजासन इलाके में है।

लालू यादव के केंद्र में रेल मंत्री रहते समय साल 2008-09 में शैल कंपनियो के जरिए पैसा आया था। करीब एक करोड़ बीस लाख रुपए शैल कंपनियो के जरिए आया था। इन्हीं पैसों से फार्म हाऊस खरीदा गया।  ईडी ने इस मामले में मीसा और शैलेश के ठिकानों पर 8 जुलाई को छापेमारी की थी और दोनों से पूछताछ हुई थी। मीसा-शैलेश के सीए राजेश अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया गया था। अग्रवाल पर जैन बंधुओं, सुरेंद्र जैन और वीरेंद्र जैन की मदद से संदिग्ध लेनदेन के जरिए काले धन को सफेद करने का आरोप है। ईडी ने जैन बंधुओं को 20 मार्च को गिरफ्तार किया था।

Similar News