मप्र भाजपा विधायक दल की बैठक आज शाम 6 बजे

मप्र भाजपा विधायक दल की बैठक आज शाम 6 बजे

IANS News
Update: 2020-03-23 10:00 GMT
मप्र भाजपा विधायक दल की बैठक आज शाम 6 बजे
हाईलाइट
  • मप्र भाजपा विधायक दल की बैठक आज शाम 6 बजे

भोपाल, 23 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में भाजपा ने सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है। भाजपा विधायकों की सोमवार शाम छह बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी के नए नेता का चयन संभव है। भाजपा के पर्यवेक्षक दिल्ली से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए विधायकों से बात कर सकते हैं।

कांग्रेस के 22 विधायकों के बगावत करने और सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने के बाद कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 20 मार्च को पद से इस्तीफा दे दिया। कमलनाथ उसके बाद राज्यपाल के कहने पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं।

भाजपा सूत्रों का कहना है कि कोरोनावायरस के कारण राज्य को स्थाई सरकार की जरूरत है। इसलिए भाजपा ने शाम छह बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है। सभी विधायकों को अकेले पार्टी कार्यालय आने को कहा गया है। वहीं पार्टी हाईकमान द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक दिल्ली से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए विधायकों से संवाद करेंगे। उसके बाद ही नए नेता के नाम का ऐलान होगा।

Tags:    

Similar News