प्याज की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार सख्त

प्याज की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार सख्त

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-29 17:58 GMT
प्याज की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार सख्त

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्याज की बढ़ती हुई कीमतों की समस्या से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए है। मंगलवार को सरकार द्वारा जारी बयान में सरकार ने राज्य सरकारों से जमाखोर व्यापारियों और सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करने और व्यापारियों के लिए प्याज की स्टाक की सीमा का निर्धारण करने का आदेश जारी किया है।
                
गौरतलब है कि पिछले दो महीने पहले देश के किसानों को प्याज की सही कीमत उपलब्ध नहीं हो पा रही थी लेकिन अब इसके उलट स्थिति हो गई है। देश भर में प्याज की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। पिछले एक महीने में ही प्याज की कीमतों में 3 गुना इजाफा हुआ हो गया है।
 
प्याज की कीमतें अब सरकार के लिए मुसीबत बनती जा रही है। देश भर की मंडियों में प्याज की कीमत  28-30 रुपये पहुंच गई है, वहीं राजधानी में कीमते 35-40 रुपये तक पहुंच गई है। टमाटर की तरह अब प्याज भी गरीबों की पहुंच से बाहर होता जा रहा है।

Similar News