झारखंड में नक्सलियों ने 13 वाहन फूंके

झारखंड में नक्सलियों ने 13 वाहन फूंके

IANS News
Update: 2020-05-09 11:01 GMT
झारखंड में नक्सलियों ने 13 वाहन फूंके

रांची, 9 मई (आईएएनएस)। झारखंड के पलामू जिले में नक्सलियों ने शनिवार को 13 वाहनों को आग लगा दी।

पुलिस के अनुसार, शनिवार तड़के 15 से 16 की संख्या में नक्सलियों ने पलामू जिले के पिपरा थाना के अंतर्गत स्थित चपरवार गांव में एक पत्थर क्रशर कंपनी पर धावा बोला। उन्होंने इलाके में खड़ी 13 गाड़ियों में आग लगा दी।

कंपनी द्वारा वसूली देने से इनकार को आगजनी के पीछे का कारण बताया जाता है। राज्य के 24 जिलों में से 18 जिलों में नक्सली काफी सक्रिय हैं।

राज्य में हर साल नक्सलियों द्वारा 50 से 60 वाहनों को जलाने की घटना सामने आती है।

Tags:    

Similar News