आंध्रप्रदेश के चार आईपीएस अधिकारी को नई पोस्टिंग

आंध्रप्रदेश के चार आईपीएस अधिकारी को नई पोस्टिंग

IANS News
Update: 2020-10-13 11:30 GMT
आंध्रप्रदेश के चार आईपीएस अधिकारी को नई पोस्टिंग
हाईलाइट
  • आंध्रप्रदेश के चार आईपीएस अधिकारी को नई पोस्टिंग

अमरावती, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। पिछले कुछ समय से अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को राज्य में नई भूमिका के लिए आदेश प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारी का भी ट्रांस्फर प्रभावित हुआ है।

1995 बैच के आईपीएस अधिकारी आर.के.मीणा को तत्काल प्रभाव से ग्रेहाउंड्स और ऑक्टोपस डिपार्टमेंट का एडीजीपी(ऑपरेशंस) बनाया गया है।

वहीं इसी बैच के अन्य अधिकारी सी एम थ्रिविक्रम वर्मा को गुंटूर रेंज का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।

2006 बैच के आईपीएस अधिकारी जी. विजय कुमार को गृह विभाग में विशेष सचिव के रूप में तैनात किया गया है। कुमार फिलहाल खुफिया विभाग में डीआईजी के पद पर तैनात हैं।

वहीं 2010 के आईपीएस अधिकारी सुधीर कुमार रेड्डी को सतर्कता और प्रवर्तन विभाग में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।

सभी चारों नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हैं।

मुख्य सचिव निलम साहने ने ट्रांस्फर और पोस्टिंग के आदेश जारी किए हैं।

आरएचए/एएनएम

Tags:    

Similar News