हरियाणा के पलवल में हाफिज सईद के पैसों से बन रही मस्जिद!

हरियाणा के पलवल में हाफिज सईद के पैसों से बन रही मस्जिद!

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-15 09:24 GMT
हरियाणा के पलवल में हाफिज सईद के पैसों से बन रही मस्जिद!
हाईलाइट
  • गिरफ्तार सलमान पर लश्कर ए तैयबा का गुर्गा होने का शक
  • पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं फंडिंग के तार
  • राजस्थान और हरियाणा के मदरसों के लिए आए पैसे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच में पाकिस्तान से जुड़े आतंकी संगठन फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन से भारत में फंडिंग का खुलासा हुआ है। टेरर फंडिंग के मामले में एनआईए की गिरफ्त में आए मोहम्मद सलमान से पूछताछ में पता चला है कि पाकिस्तान से राजस्थान और हरियाणा के कुछ मदरसों के लिए पैसे आए थे। सलमान ने एनआईए को बताया कि हरियाणा के पलवल के उठावर गांव में एक मस्जिद बनाने के लिए एफआईएफ से फंडिंग हुई थी।

एनआई के मुताबिक दुबई में रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान से मोहम्मद सलमान को 70 लाख रुपए मिले थे। एनआईए को शक है कि कामरान लश्कर ए तैयबा का गुर्गा है और ये फंडिंग आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए की गई थी। सलमान ने बताया कि आतंकी संगठनों से आए पैसे को गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली भी भेजा गया।

 

Similar News