टेरर फंडिंग : कश्मीर में NIA ने की 12 ठिकानों पर छापेमारी, टारगेट पर गिलानी

टेरर फंडिंग : कश्मीर में NIA ने की 12 ठिकानों पर छापेमारी, टारगेट पर गिलानी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-16 12:10 GMT
टेरर फंडिंग : कश्मीर में NIA ने की 12 ठिकानों पर छापेमारी, टारगेट पर गिलानी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अशांति और आतंकियों को फंडिंग (टेरर फंडिंग) के मामले में अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान एनआईए टीम गिलानी के बेटों नईम और नसीम से उनके पिता की भूमिका के बारे में सख्ती से पूछताछ कर रही है। सीनियर गिलानी को भी पूछताछ के लिए जल्द तलब किया जा सकता है। इस मामले में टीम अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

बुधवार को NIA टीम ने श्रीनगर, बारामूला और हंदवाड़ा समेत 12 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की। श्रीनगर में एक कारोबारी के 2 ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। बारामूला जिले के कुंजर इलाके में अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से जुड़े जुहूर वताली के रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। वहीं, एनआईए ने अपना फोकस अब कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाद गिलानी पर कर दिया है।

Similar News