लकड़ी की बनी कंपास से की जाती है ये ड्रिल। NEWJ Garv

लकड़ी की बनी कंपास से की जाती है ये ड्रिल। NEWJ Garv

NEWJ The NEWJ
Update: 2020-09-07 04:50 GMT

 

पेस स्टिक ड्रिल, ये ड्रिल एक बहुत ही मुश्किल और दुर्लभ मिलिट्री ड्रिल होती है जिसे दुनिया की कुछ ही सेनाएं करती हैं। इस ड्रिल को खास और आकर्षक बनाती है जवानों के हाथ में मौजूद ये स्टिक। इस स्टिक को पेस स्टिक कहा जाता है। ये लकड़ी की बनी होती है और इसे ऊपर के हिस्से से जोड़ा जाता है, जिससे की खुल सके और बंद हो पाए। इसकी बनावट बिलकुल एक कंपास की तरह होती है। इसी स्टिक को जवानों हाथों में लिए मैदान में ड्रिल के दौरान इससे कदम से कदम मिलाते हैं।

Tags:    

Similar News