एमएसएमई को दिया गया पैकेज बनाएगा देश को आत्मनिर्भर : शिवराज

एमएसएमई को दिया गया पैकेज बनाएगा देश को आत्मनिर्भर : शिवराज

IANS News
Update: 2020-05-13 17:30 GMT
एमएसएमई को दिया गया पैकेज बनाएगा देश को आत्मनिर्भर : शिवराज

भोपाल, 13 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एमएसएमई के लिए दिए गए विशेष पैकेज को भारत की आत्मनिर्भरता का पैकेज बताया है।

चौहान ने एमएसएमई को दिए गए विशेष पैकेज पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, कोरोना संकट से हुई हानि से यह पैकेज हमें उबारेगा, एमएसएमई सेक्टर को मजबूती प्रदान करेगा तथा यह रोजगार बढ़ाने का विराट अभियान है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री को हृदय से धन्यवाद देता हूं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इससे स्वदेशी को बढ़ावा मिलेगा तथा यह लोकल को वोकल बनाएगा। इसका 200 करोड़ तक के टेंडर को ग्लोबल नहीं किए जाने का प्रावधान छोटे उद्योगों एवं कंपनियों को नई ताकत प्रदान करेगा। एमएसएमई ई-मार्केट से जुड़ेगी। चिकित्सा उपकरण निर्माण में भी अप्रत्याशित वृद्धि एवं लाभ होगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में श्रम सुधार एवं उद्योग नीति में किए गए परिवर्तनों से यहां पर उद्योगों के लिए काफी अनुकूल वातावरण बना है। एमएसएमई के इस पैकेज से उद्योगों को अप्रत्याशित गति मिलेगी।

Tags:    

Similar News