आतंकियों की घुसपैठ के लिए PAK ने पुंछ सेक्टर में की फायरिंग, एक जवान शहीद

आतंकियों की घुसपैठ के लिए PAK ने पुंछ सेक्टर में की फायरिंग, एक जवान शहीद

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-02 02:05 GMT
आतंकियों की घुसपैठ के लिए PAK ने पुंछ सेक्टर में की फायरिंग, एक जवान शहीद
हाईलाइट
  • पाक सेना ने भारतीय सीमा पर की फायरिंग
  • भारतीय चौकियों को बनाया निशाना
  • भारतीय सेना ने दिया मुहंतोड़ जवाब

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से बौखलाया हुआ है। पाक सेना कश्मीर में शांति भंग करने की पूरी कोशिश कर रही है। बीते दिन (रविवार) पाक सैनिकों ने कश्मीर के पूंछ सेक्टर में फायरिंग कर भारतीय चौकियों को निशाना बनाया। इस दौरान गोली लगने से सुरक्षाबलों का एक जवान शहीद हो गया। दरअसल पाकिस्तान भारतीय सीमा में आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए फायरिंग कर रहा है। हालांकि भारतीय सेना पाक की नापाक हरकतों को मुहतोड़ जवाब दे रही है। आज (सोमवार) सुबह भी भारतीय सीमा पर पाक सैनिकों ने फायरिंग की है। 

बता दें कि कल (रविवार) दोपहर करीब डेढ़ बजे पाक सेना पुंछ के शाहपुर सेक्टर में अग्रिम चौकियों के साथ रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी शुरू की थी। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद पाक की ओर से गोलाबारी जारी रही। इस दौरान गोली लगने से भारतीय सेना का एक जवान राजेंद्र कुमार घायल हो गया। उसे तुरंत अन्य जवानों ने अस्पताल पहुंचाया जहां वह शहीद हो गया। गौरतलब है कि शनिवार को थलसेना प्रमुख बिपिन रावत ने पुंछ और राजौरी की अग्रिम चौकियों का दौरा कर हालात का जायजा लिया था। उन्होंने फील्ड कमांडरों को सीमा पार से किसी भी दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब देने के निर्देश दिए थे।

Tags:    

Similar News