कश्मीर में पाक ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, 7 महीने में 250वीं गुस्ताखी

कश्मीर में पाक ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, 7 महीने में 250वीं गुस्ताखी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-16 11:49 GMT
कश्मीर में पाक ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, 7 महीने में 250वीं गुस्ताखी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में बुधवार सुबह एक बार फिर सीजफायर का उल्लघंन किया। भारतीय सेना ने भी पाक की इस गुस्ताखी का मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस साल जनवरी से लेकर अब तक इन 7 महीनों में पाकिस्तान द्वारा 250 से अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है, जबकि पिछले साल 228 दफा यह गुस्ताखी हुई थी।

गोलीबारी में अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इससे पहले भी पाक ने 15 अगस्त को उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास दो जगह पर गोलीबारी की थी। जिसमें एक महिला घायल हो गई थी। इससे पहले पाक ने 12 जुलाई और 8 अगस्त को पूंछ और कृष्णा घाटी पर सीजफायर किया था, जबकि 13 अगस्त को पाक सेना ने कृष्णा घाटी, मनकोटे, नौशेरा और उत्तरी कश्मीर में चार बार सीजफायर का उल्लंघन किया था, जिसमें तीन जवान घायल हो गए थे। रक्षा प्रवक्ता ने बताया है कि बुधवार को पाक ने सुबह करीब 5.34 बजे सीजफायर का उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों से लेकर मोर्टार दागे। फायरिंग का एलओसी पर तैनात भारतीय सेना ने मजबूती के साथ करारा जवाब दिया है।

Similar News