पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटी, अब हर दिन होगा बदलाव

पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटी, अब हर दिन होगा बदलाव

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-15 17:05 GMT
पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटी, अब हर दिन होगा बदलाव

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. तेल कंपनियों ने आज गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. पेट्रोल के दामों में 1.12 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दामों में 1.24 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है. घटी हुई कीमतें 16 जून (आज रात 12 बजे के बाद) से लागू होंगी.

गौरतलब है कि 16 जून से हर दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में परिवर्तन होगा. हर दिन समीक्षा के बाद नया रेट तय किया जाएगा. इसके साथ ही अब आधी रात के बजाय रोजाना सुबह छह बजे कीमतों में बदलाव होगा. अभी तक तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दामों में हर पंद्रह दिन में समीक्षा के बाद बदलाव करती थीं. 

इससे पहले 31 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा की गई थी. उस समय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की थी. उस दौरान पेट्रोल की कीमत में 1.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 0.89 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी.

Similar News