PM मोदी से मिलना चाहते हैं ट्रंप, भेजा बुलावा, 26 को होगी मुलाकात

PM मोदी से मिलना चाहते हैं ट्रंप, भेजा बुलावा, 26 को होगी मुलाकात

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-13 03:57 GMT
PM मोदी से मिलना चाहते हैं ट्रंप, भेजा बुलावा, 26 को होगी मुलाकात

टीम डिजिटल,नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर 25 जून से अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं. विदेश मंत्रालय के अनुसार, मोदी और ट्रंप की वाशिंगटन में 26 जून को पहली बार आमने सामने मुलाकात होगी. दोनों ही देश के नेता एक-दूसरे से फोन पर कम से कम तीन बार बात कर चुके हैं.

यह मुलाकाम काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि सत्ता संभालने के बाद से ट्रंप अमेरिका में बसे दूसरे देशों के लोगों को वीजा देने को लेकर नियम कड़े कर दिये हैं. सख्त H1-B वीजा नियमों को देखते हुए भी पीएम मोदी का यह दौरा बेहद खास बताया जा रहा है. इस मसले पीएम मोदी भारत की चिंताओं से ट्रंप को अवगत करा सकते हैं.

गौरतलब है कि अमेरिका में ओबामा प्रशासन के दौरान मोदी ने बराक अबोमा के साथ रिकॉर्ड आठ बार बैठकें की थीं. मोदी ने तीन बार वाशिंगटन की यात्रा की जबकि ओबामा ने ऐतिहासिक रूप से वर्ष 2015 में भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की.

Similar News