दो दिन के गुजरात दौरे पर PM मोदी, सबसे पहले जाएंगे साबरमती आश्रम

दो दिन के गुजरात दौरे पर PM मोदी, सबसे पहले जाएंगे साबरमती आश्रम

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-29 04:17 GMT
दो दिन के गुजरात दौरे पर PM मोदी, सबसे पहले जाएंगे साबरमती आश्रम

टीम डिजिटल, अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार से गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। मोदी गुरूवार को सुबह साबरमती आश्रम पहुंचेंगे। दरसअल आश्रम इस साल अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है। वहीं वो राजकोट में एक रोड शो भी करेंगे। इसके अलावा वो प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस साल मोदी की ये चौथी गुजरात यात्रा है।
गौरतलब है कि साल के आखिर में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव गुजरात बीजेपी के लिए नाक का सवाल है क्योंकि ये प्रधानमंत्री का गृह प्रदेश है।

पीएम मोदी का शेड्यूल
-सुबह 11 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
-सुबह 11.20 बजे साबरमती आश्रम जायेंगे। वहां डाक टिकट और कोइन का लोकार्पण करेंगे, करीब 1 बजे तक वहां रहेंगे।
-दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक सर्किट हाउस एनेक्सी में रहेंगे और लंच लेंगे। दोपहर 3 बजे अहमदाबाद से राजकोट के लिए रवाना होंगे और शाम 4 बजे राजकोट पहुंचेंगे।
-शाम 4.15 बजे राजकोट में रैसकोर्स ग्राउन्ड पर दिव्यांगो के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-शाम 5.30 बजे आजी डैम जाएंगे जहां वह शाम 6 आजी डैम में नर्मदा नदी के पानी का स्वागत करेंगे।
-शाम 6 से 7 बजे आजी डैम पर आयोजित रैली को संबोधित करेंगे- भौमिक व्यास(089800-50144)रात 7 से 8 बजे राजकोट में करीब 7 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे।
-रात 8 बजे राजकोट से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।रात 9 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और अहमदाबाद से गांधीनगर-राजभवन जाएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।

Similar News