किसी भी PM ने इंदिरा गाांधी की तरह देश को इतना अहम योगदान नहीं दिया : शिवसेना

किसी भी PM ने इंदिरा गाांधी की तरह देश को इतना अहम योगदान नहीं दिया : शिवसेना

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-02 05:54 GMT
किसी भी PM ने इंदिरा गाांधी की तरह देश को इतना अहम योगदान नहीं दिया : शिवसेना

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  शिवसेना ने एक बार फिर पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। शिवसेना से सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी के फैसलों की तुलना कांग्रेस की है। उन्होंने कहा कि "जैसा कांग्रेस का आपातकाल था वैसा ही मोदी सरकार नोटंबदी का फैसला, दोनों  फैसला  देश के लिए काला दिन के सामना है" राउत ने कहा कि 1975 के फैसले की वजह से इंदिरा गांधी ने देश को जो योगदान दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता है। हां इंदिरा गांधी का आपातकाल का फैसला गलत है। ये देश के लिए काला दिन था, लेकिन उनके इस फैसले की वजह से इंदिरा गांधी के योगदान को भुलाना गलत होगा।

 

 

 

 

राउत ने तुलानात्मक तौर पर इंदिरा गांधी के काम को लेकर कहा कि यह यह बिल्कुल गलत होगा कि देश के निर्माण में जवाहर लाल नेहरू, महात्मा गांधी, सरदार पटेल, राजेंद्र प्रसाद, अंबेडकर, नेताजी बोस और वीर सावरकर को भुला दिया जाए, लेकिन किसी ने भी इंदिरा गाांधी की तरह देश को इतना अहम योगदान नहीं दिया। राउत ने मोदी सरकार जिस दिन इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया उसे काला दिन माना जाता है तो जिस दिन नोटबंदी का ऐलान किया गया उसे भी काला दिन माना जाना चाहिए, क्योंकि इसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था में अराजकता आ गई थी। कई लोगों का पैसा डूब गया, नौकरी चली गई क्योंकि 500 और 1000 रुपए के नोट रातोरात बंद कर दिए गए। इस फैसले से देश को काफी नुकसान पहुंचा है।


 


 

Similar News