पीएम मोदी ने रवांडा में भेंट की 200 गाय, इस देश का गाय से है खास रिश्ता

पीएम मोदी ने रवांडा में भेंट की 200 गाय, इस देश का गाय से है खास रिश्ता

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-24 09:56 GMT
पीएम मोदी ने रवांडा में भेंट की 200 गाय, इस देश का गाय से है खास रिश्ता
हाईलाइट
  • तीन देशों की यात्रा पर पीएम नरेन्द्र मोदी।
  • पूर्वी अफ्रीका के रवांडा पहुंचे।
  • सरकारी कार्यक्रम के तहत भेंट की 200 गाय।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की काऊ पॉलिटिक्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। राजनीति और गैर सियासी वर्ग दोनों ही पीएम के इस कदम को हैरतभरी नजरों से देख रहे हैं। तीन देशों के दौरे पर निकले पीएम ने अफ्रीका के रवांडा पहुंचकर वहां के निवासियों को 200 गाय भेंट की। दरअसल भारतीय प्रधानमंत्री ने यह गायें, एक सरकारी कल्याणकारी योजना के अंतर्गत दी हैं।

 

 

 

 



तीन देशों के दौरे पर निकले भारतीय प्राधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वी अफ्रीका के रवांडा पहुंचे। यहां मोदी ने रवेरू गांव में रहने वाले गरीब परिवारों को 200 गायें उपहार में दी। भारतीय प्रधानमंत्री का दूर देश में काऊ पॉलिटिक्स करना चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल इतनी गायें पीएम ने "गिरिंका कार्यक्रम" के चलते दी हैं। यह कार्यक्रम अफ्रीकी सरकार द्वारा चलाया जा रहा कल्याणकारी कार्यक्रम है। रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे द्वारा चलाए जा कार्यक्रम के अंतर्गत गरीब परिवारों को एक गाय देकर उनकी मदद की जाती है। यह इसीलिए किया जा रहा है ताकि गरीब परिवार गाय से अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकें। रवांडा में गाय भेंट देना शुभ माना जाता है। 2006 में शुरू हुए इस कार्यक्रम में पिछले दो साल में 2 लाख 48 हजार 566 गाय दी जा चुकी हैं।

मोदी ने की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योजना और रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे की तारीफ की मोदी ने कहा कि भारतीय भी आश्चर्य में हैं की गौ को इतने दूर भी इतना उपयोगी माना जाता है और इतना महत्व दिया जाता है 

 


जोरों-शोरों से हुआ स्वागत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत रवांडा में जोरों शोरों से हुआ मोदी जैसे ही पहुंचे उनके नाम के नारों का दौर शुरू हो गया हर तरफ मोदी-मोदी के नाम के नारे गूंजने लगे

 

 

 

Similar News