मोदी ने काम करके दिखाने के लिए अपने मंत्रियों को दिया टारगेट, 100 दिन बाद होगा रिव्यू

मोदी ने काम करके दिखाने के लिए अपने मंत्रियों को दिया टारगेट, 100 दिन बाद होगा रिव्यू

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-07 17:22 GMT
मोदी ने काम करके दिखाने के लिए अपने मंत्रियों को दिया टारगेट, 100 दिन बाद होगा रिव्यू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी एंड ब्रिगेड ने 2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर अपनी कमर कस ली है। चुनाव से लगभग डेढ़ साल पहले तीसरे कैबिनेट फेरदबल के बाद मोदी ने टारगेट देते हुए 100 दिनों बाद सभी मंत्रियों को रिजल्ट देने का सख्त निर्देश दिया है। पीएम मोदी ने सख्त निर्देशित करते हुए कहा है कि यदि टारगेट प्राप्त नहीं कर पाए मंत्रीगण तो तीन महीने बाद फिर फेरबदल हो सकता है।

गौरतलब है कि रविवार को हुए फेरबदल के बाद सरकार में 75 मंत्री बने हैं और नियम के अनुसार सरकार में अधिकतम 81 मंत्री हो सकते हैं। जानकारी मिली है कि कम से कम आधा दर्जन मंत्रियों पर PMO की खास नजर है और उन्हें हर हाल में 100 दिनों के अंदर अपने कामकाज में सुधार लाने की अंतिम चेतावनी दी गई है। इसके लिए मंत्रियों को होमवर्क भी दिया गया है और कहा गया है कि निश्चित समय में वे टास्क पूरा कर अपनी कुर्सी बचा लें।

PMO ने तय किए मानक
जानकारी के मुताबिक PMO सीधे इन मंत्रियों के प्रदर्शन को आंकेगा। दरअसल, इन सभी मंत्रियों के लिए मानक तय किया गया है। हालिया फेरबदल में भी PMO ने ही सभी मंत्रियों को काम के आधार पर नंबर दिए थे। अगर पीएम मोदी द्वारा तय मानकों पर काम नहीं हुआ तो 100 दिनों के बाद मंत्रियों को इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है। सरकार से जुड़े एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, अब अगला एक साल अहम होगा और इसमें सबसे जरूरी है योजनाओं का असर जमीन तक पहुंचे।

Similar News