PM मोदी ने एयर चीफ मार्शल से मुलाकात की, कोरोना काल में मदद के लिए किए जा रहे ऑपरेशन्स की जानकारी ली

PM मोदी ने एयर चीफ मार्शल से मुलाकात की, कोरोना काल में मदद के लिए किए जा रहे ऑपरेशन्स की जानकारी ली

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-28 10:37 GMT
PM मोदी ने एयर चीफ मार्शल से मुलाकात की, कोरोना काल में मदद के लिए किए जा रहे ऑपरेशन्स की जानकारी ली
हाईलाइट
  • एयर चीफ मार्शल ने पीएम को कोविड-19 से संबंधित ऑपरेशन्स की जानकारी दी
  • एयर चीफ मार्शल ने पीएम को वैक्सीनेशन के बारे में भी बताया
  • एयर चीफ मार्शल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने पीएम को इंडियन एयरफोर्स की ओर से कोविड-19 से संबंधित स्थिति में मदद के लिए किए जा रहे प्रयासों पर जानकारी दी। 

पीएम ने इस दौरान ऑक्सीजन टैंकरों और अन्य आवश्यक सामग्री के ट्रांसपोर्टेशन में ऑपरेशन की स्पीड, स्केल और सेफ्टी को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। पीएम ने यह भी कहा कि कोविड से जुड़े ऑपेरेशन में जुड़े एयरफोर्स कर्मी संक्रमण से सुरक्षित रहें। पीएम ने वायुसेना कर्मियों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। 

वहीं एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने पीएम को वैक्सीनेशन के बारे में बताया। उन्होंने ये भी बताया कि भारतीय वायुसेना के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों में कोविड फैसिलिटी को बढ़ाया गया है। जहां संभव है वहां आम नागरिकों को भी अनुमति दी गई है।

Tags:    

Similar News