कोरोना से जंग: PM मोदी की अपील पर देश तैयार, आज रात 9 बजे 'कोरोना' के अंधेरे को मिटाएगा एकता का प्रकाश

कोरोना से जंग: PM मोदी की अपील पर देश तैयार, आज रात 9 बजे 'कोरोना' के अंधेरे को मिटाएगा एकता का प्रकाश

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-05 10:00 GMT
कोरोना से जंग: PM मोदी की अपील पर देश तैयार, आज रात 9 बजे 'कोरोना' के अंधेरे को मिटाएगा एकता का प्रकाश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस (coronavirus) के खिलाफ आज (रविवार) रात 9 बजे भारत में सामूहिक एकता दिखने को मिली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर सभी देशवासी आज कोरोना के अंधकार को दीये के प्रकाश दूर किया।

 

 

बता दें कि पीएम मोदी ने आज सुबह एक ट्वीट करते हुए सभी देशवासियों को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइट बंद करने और द्वीप प्रज्ज्वलित करने के लिए कहा था। 

ट्विटर पर मोदी ने लोगों को एक बार फिर से याद दिलाते हुए हैशटैग 9 बजे 9 मिनट लिखा। कुछ ही मिनटों बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी वही ट्वीट किया, आज रात नौ बजे नौ मिनट। रविवार को मोदी ने 3 अप्रैल को देशवासियों से रात 9 बजकर 9 मिनट पर दीपक या मोमबत्ती जलाने को कहा।

उन्होंने कहा, 5 अप्रैल (रविवार) को, रात 9 बजे अपने घरों में सभी बत्तियां बंद कर दें, अपने दरवाजों पर या अपनी बालकनी में खड़े हों, और 9 मिनट के लिए मोमबत्तियां या दीये, टॉर्च या मोबाइल फ्लैश लाइट जलाएं। मोदी ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण होने वाले अंधेरे को चुनौती देना है। उन्होंने कहा कि यह 130 करोड़ भारतीयों की महाशक्ति को जगाने के लिए भी है। कोरोनावायरस के कारण देश 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। देश में अब तक कोरोनोवायरस के करीब 3,400 मामले सामने आए हैं, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।


 

Tags:    

Similar News