कैदियों ने बनाए 25,000 से अधिक शिवलिंग

कैदियों ने बनाए 25,000 से अधिक शिवलिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-24 19:07 GMT
कैदियों ने बनाए 25,000 से अधिक शिवलिंग

डिजिटल डेस्क, सिवनी। सावन माह में कैदियों में भी खासा उत्साह है। लखनादौन की उपजेल में कैदियों ने मिट्टी से 25225 शिवलिंग बना दिए। पिछले कुछ दिनों से कड़ी मेहनत कर कैदियों ने इन शिवलिंग की बकायदा रोजाना पूजा की। कैदियों ने सावन माह के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक और पूजन पाठ किया। इसके बाद जेल कर्मियों ने शिवलिंगों को पास ही बने तालाब में विसर्जित किया।

उपजेल के जेलर अभय वर्मा ने बताया कि यह सिलसिला पिछले दो सालों से चल रहा है। पिछले साल कैदियों ने 15 हजार शिवलिंग बनाए थे, इस बार 90 कैदियेां ने मिलकर 25 हजार से अधिक शिवलिंग बना दिए। उन्होंने ये भी बताया कि जब भी कोई धार्मिक आयोजन होता है तो कैदियों में अलग उमंग और उत्साह रहता है।

Similar News