मिशन 2019: चुनावी मोड में भाजपा-कांग्रेस, अमेठी में राहुल तो बनारस जाएंगे शाह

मिशन 2019: चुनावी मोड में भाजपा-कांग्रेस, अमेठी में राहुल तो बनारस जाएंगे शाह

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-04 03:17 GMT
मिशन 2019: चुनावी मोड में भाजपा-कांग्रेस, अमेठी में राहुल तो बनारस जाएंगे शाह
हाईलाइट
  • राहुल अपने दो दिवसीय दौरे में किसानों के बीच चाकर चौपाल लगाएंगे।
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी जाएंगे
  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी वाराणसी
  • मिर्जापुर और आगरा का रुख करेंगे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मिशन 2019 को देखते हुए भाजपा-कांग्रेस ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी जाएंगे, तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी वाराणसी, मिर्जापुर और आगरा का रुख करेंगे। लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा-कांग्रेस मैदानी स्तर पर अपनी-अपनी पार्टियों के कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के लिए उत्तर प्रदेश में डेरा डालेंगे। राहुल अपने दो दिवसीय दौरे में किसानों के बीच चाकर चौपाल लगाएंगे। इसके साथ ही सांसद निधि से बनाई गई परियोजनाओं का लोकार्पण और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे। इसके पहले, राहुल 14 जून को अमेठी के दौर पर आने वाले थे, लेकिन किन्ही कारणों से उनका ये दौरा रद्द हो गया था। 

 

 

 


अमित शाह भी वाराणसी में सोशल मीडिया सम्मेलन में शिरकत करेंगे और सोशल मीडिया सेल में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को चुनाव में काम करने का मंत्र देंगे। इसके साथ ही मिर्जापुर और आगरा में पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर भाजपा आईटी सेल के प्रदेश प्रमुख संजय राय ने बताया कि सोशल मीडिया सम्मेलन में यूपी से उन लोगों को बुलाया गया है। जो सोशल मीडिया के अगल-अगल मंचों पर सक्रिय है और भाजपा व उसकी विचारधारा के पुरजोर समर्थक हैं। इस बैठक में शामिल होने के लिए कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकता था। 


 


 

Similar News