राज्यपाल मलिक के न्यौते पर राहुल बोले- 'विमान नहीं, बस लोगों से मिलने की छूट दें ',

राज्यपाल मलिक के न्यौते पर राहुल बोले- 'विमान नहीं, बस लोगों से मिलने की छूट दें ',

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-13 09:05 GMT
राज्यपाल मलिक के न्यौते पर राहुल बोले- 'विमान नहीं, बस लोगों से मिलने की छूट दें ',
हाईलाइट
  • मुझे विमान नहीं बस लोगों से मिलने की आजादी दीजिए- राहुल गांधी
  • राज्यपाल सत्यपाल मलिक के न्यौते पर राहुल गांधी का जवाब

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के न्यौते को स्वीकार कर लिया है। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ""प्रिय राज्यपाल मलिक, आपके विनम्र निमंत्रण पर मैं विपक्षी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर जम्मू कश्मीर व लद्दाख की यात्रा पर जाउंगा। उसके लिए हमें हमें एक विमान की आवश्यकता नहीं है, लेकिन कृपया हमे वहां रह रहे लोगों, नेताओ और हमारे सैनिकों से मिलने और घूमने की आजादी दे दें.""

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कश्मीर में हिंसा की खबर होने संबंधी टिप्पणी के बारे में कहा था कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को घाटी का दौरा कराने और जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए वह विमान भेजेंगे। मलिक ने कहा था कि मैंने राहुल गांधी को यहां आने के लिए न्यौता दिया है। मैं आपके लिए विमान भेजूंगा ताकि आप स्थिति का जायजा लीजिए और तब बोलिए। आप एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं और आपको ऐसे बात नहीं करनी चाहिए। बता दें कि राज्यपाल कश्मीर में हिंसा संबंधी कुछ नेताओं के बयान के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

 

Tags:    

Similar News