ओडिशा में भी रेल हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के 14 डिब्बे

ओडिशा में भी रेल हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के 14 डिब्बे

Bhaskar Hindi
Update: 2017-11-24 07:03 GMT

डिजिटल डेस्क, जगतसिंहपुर। शुक्रवार का दिन रेल हादसों के नाम रहा। पहले यूपी में वास्को डि गामा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई, वहीं इस घटना के कुछ ही देर बाद ओडिशा से भी एक और ट्रेन हादसे की घबर आई। ओडिशा के जगतसिंहपुर के नजदीक सुबह 10 बजे कोयला ले जा रही मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। जानकारी मिल रही है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इससे रेल ट्रैफिक पर असर पड़ा है। 

ये भी पढ़े- अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर बम की अफवाह से मचा हड़कंप

 

यूपी के चित्रकूट के पास मानिकपुर में वास्कोडिगामा एक्सप्रेस शुक्रवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसा शुक्रवार सुबह 4.18 मिनट पर हुआ जब प्लेटफॉर्म नंबर 2 से निकलने के बाद ही ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। शुरुआती जानकारी जानकारी के अनुसार हादसे की वजह टूटी हुई पटरी है।

बहरहाल, भारत में रेल दुर्घटनाएं नई बात नहीं है। साल 2014-15 में 135 और 2015-16 में 107 रेल हादसे हुए। संसद में पेश एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते पांच सालों (2012-17) में देश में 586 रेल हादसे हुए हैं और इनमें 308 बार ट्रेन पटरी से उतरी है। 2016-17 में नवंबर 2016 तक 85 रेल हादसे हुए। दशकों से रेल हादसे होते आ रहे हैं, कुछ दिन तक चर्चा होती है, सरकारें संवेदना व्यक्त करती हैं, फिर सब चल पड़ते हैं और कुछ दिन बाद फिर एक रेल हादसा।

हर रेलवे हादसे के बाद इसके कारणों को लेकर कई तरह की बातें कही और सुनी जाती हैं। हादसे के बाद सरकार जांच के आदेश देती है, हालांकि अधिकतर मामलों में कसूरवार कौन था ये फाइलों में ही दबकर रह जाता है।
 

Similar News